क्या मुख्य मंत्री ममता की नई योजना रंग लाएगी !
क्या सुफल बांग्ला हब योजना के तहत सुधरेंगी किसानों की हालत !
क्या सुफल बांग्ला हब योजना से ग्राहकों को मिलेगी महंगाई से रहत !
सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तरीके से शालबाड़ी किसान बाजार में सुफल बांग्ला हब और 25 सब्जी वेंडिंग वाहनों का उद्घाटन किया।
शालबाड़ी किसान बाजार कार्यक्रम के मंच पर मंत्री अरूप विश्वास, मेयर गौतम देव और उप मेयर रंजन सरकार के अलावा जिलाधिकारी एस. पुन्नम बालम, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सह अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।।
इस दौरान बताया गया की अब आस-पास के किसान सीधे अपनी खेत में उगाई हुई सब्जियां और फल लेकर आ सकेंगे, शालबाड़ी किसान बाजार को बांग्ला हब का लाभ होगा और यहां से किसान वाहनों से सीधे आम लोगों के दरवाजे तक पहुंच सकेंगे | अपने खेती में उगाए हुए फलों और सब्जियों को किसान सीधा ग्राहकों को बेच नहीं पते थे बीच में बिचौली खरीदारों के कारण किसानों को भी नुकसान होता था तो दूसरी ओर ग्राहकों को भी महंगे दामों में सब्जी और फल खरीदने पड़ते थे | इन्हीं कारणों के मद्देनजर किसानों और आम लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस नई योजना सुफल बांग्ला हब का आज से शालबाड़ी किसान बाजार के साथ-साथ पूरे राज्य में शुभारंभ और इसके अलावा कुल 25 सब्जी बिक्री वाहनों का भी शुभारंभ किया गया है |