January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना

गैस सिलेंडर से निकला पानी !

गैस सिलेंडर से पानी निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया | जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी हावड़ाविता निवासी माणिक बर्मन की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी और गैस खत्म हो गया | माणिक बर्मन एक सप्ताह पूर्व खोरीबाड़ी स्थित गैस कार्यालय से भरा सिलिंडर लेकर आया था | जब माणिक ने गैस सिलेंडर को टटोला तो उसमें से पानी निकलने लगा | माणिक मामले को लेकर खोरीबाड़ी गैस कार्यालय पहुंचे और खोरीबाड़ी गैस कार्यालय के अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि,कभी-कभी इस तरह की घटना हो जाती थी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *