सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या अब धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगी है | देखा जाए तो आए दिन ही सिलीगुड़ी वासी जल की समस्या से जूझते रहते है | एक बार फिर नगर निगम ने पेयजल को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए शहर वासियों को सूचित किया है कि, 26 दिसंबर से जल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी, सिलीगुड़ी में हो रहे पेयजल की समस्या को लेकर अब विपक्षी दलों ने भी नगर निगम को घेरना शुरू कर दिया है | इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा, कुछ दिनों पहले नगर निगम की ओर से इंटक वेल के निर्माण को लेकर भी सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति में बाधा आई थी, उन्होंने यह भी कहा कि, शहर वासी पेयजल के माध्यम से विष पान कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें दस्त की शिकायत हो रही है | इसके अलावा भाजपा विधायक शंकर घोष ने भी पेयजल की समस्या को लेकर नगर निगम पर कटाक्ष किए और कहा 2011 से लेकर अब तक तृणमूल कांग्रेस लोगों को भ्रमित करते आ रही है, पेयजल की समस्या को लेकर भी शहर वासी भ्रमित है | वहीं शहर के मेयर गौतम देब ने बताया पेयजल की कोई समस्या नहीं है,यह मेंटेनेंस को लेकर किया जा रहा है , 26 से 30 दिसंबर तक पेयजल की थोड़ी बहुत समस्या आएगी, लेकिन नगर निगम पानी के टेंकरों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में जल समस्या का समाधान करने की कोशिश करेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)