October 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
india cricket newsupdate pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले फाइनल का पलड़ा किस ओर भारी!

Which side will have the upper hand in today's final between India and Pakistan?

आज रात्रि 8:00 बजे से एक बार फिर सिलीगुड़ी में खेल प्रेमी टीवी सेट के आगे भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए जमे रहेंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों में से कौन यह मुकाबला जीतेगा, अभी से ही इस पर गुफ्तगू शुरू हो गई है. भारतीय खेल प्रेमी भारत की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

लेकिन अगर इसकी पृष्ठभूमि के भीतर झांककर देखा जाए तो पता चलता है कि 18 साल से पाकिस्तान को भारत फाइनल में नहीं हरा पाया है. पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि भारत ने बुधवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार किसी टूर्नामेंट अथवा ट्राई सीरीज का फाइनल होगा. इससे पहले हुए 12 मुकाबले में पाकिस्तान आठ बार जीता है. जबकि भारत केवल चार बार जीता है. 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीम आखिरी बार खिताब के लिए भिड़ी थी. तब पाकिस्तान ने ही बाजी मारी थी. भारत को आखिरी जीत 2007 में T20 वर्ल्ड कप में मिली थी.

18 अप्रैल 1986 को शारजाह में भारत और पाकिस्तान के बीच आस्टरल एशिया कप का फाइनल खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 245 रन बनाए. पाकिस्तान ने 49.5 ओवर तक 9 विकेट खोकर 242 रन बना लिए. आखिरी गेंद पर चार रण चाहिए थे. मियां दाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया और पाकिस्तान को फाइनल जिता दिया था.

लेकिन वर्तमान में स्थिति अलग है और भारत का पलडा पाकिस्तान पर भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है. भारत ने लगातार 6 मैच जीते हैं. पाकिस्तानी टीम को उसने पहले ग्रुप मुकाबले में 7 विकेट से हराया था. बहरहाल खेल अनिश्चितताओं से भरा होता है. दुआ की जानी चाहिए कि भारत पाकिस्तान को पहले की तरह ही परास्त करे और इतिहास को बदल दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *