January 14, 2026
Sevoke Road, Siliguri
government Bengal newsupdate Politics Social SOCIAL MEDIA WEST BENGAL westbengal

बंगाल में किसकी बनेगी सरकार? सोशल मीडिया पर चल रही भविष्यवाणियां!

Who will form the government in Bengal? Predictions are circulating on social media!

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग के द्वारा कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन उससे पहले ही विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव प्रचार से लेकर राज्य में सीट संतुलन और गणना को लेकर दावे प्रति दावे भी किये जा रहे हैं. राज्य में मुख्य रूप से दो पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है. टीएमसी और बीजेपी. टीएमसी अपनी जीत के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने की लड़ाई लड़ रही है.

इस बीच सोशल मीडिया पर बंगाल की राजनीतिक दशा और दिशा को ध्यान में रखकर विभिन्न भविष्य वक्ताओं के द्वारा जीत या हार के अनुमान लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता मैदान में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन उनकी जीत या हार का अनुमान एयर कंडीशंड हाल में बैठे राजनीतिक विशेषज्ञ और ज्योतिषी लगा रहे हैं. बंगाल की कुंडली और नेताओं की कुंडली देखकर कुछ भविष्यवक्ता आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी और किस पार्टी की हार, अनुमान लगा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर राजनीतिक विशेषज्ञों और भविष्यवक्ताओं का बंगाल चुनाव के बाद बनने वाली संभावित सरकार को लेकर अनुमान चल रहा है. कुछ ज्योतिषियों ने ममता बनर्जी की कुंडली को देखकर यह अनुमान लगाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी काफी कठिन है. चुनाव से पहले उन्हें गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. उनके स्वास्थ्य को लेकर भी ज्योतिषियों ने चिंता व्यक्त की है. फिलहाल एस्ट्रोलॉजर रितु सिंह का अनुमान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने दूसरे ज्योतिषियों और भविष्यवक्ताओं के अनुमान के विपरीत ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

रितु सिंह के बारे में कहा जाता है कि उनकी भविष्यवाणियां काफी सटीक होती हैं. उन्होंने पूर्व में भी बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और गोविंदा जैसे अभिनेताओं से जुड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जो समय के साथ सच साबित हुई है. यह वही रितु सिंह है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की राज्य में सरकार बनने का दावा किया था. रितु सिंह भारत की प्रसिद्ध और चर्चित ज्योतिषी मानी जाती हैं.

रितु सिंह ने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. सोशल मीडिया पर उनकी भविष्यवाणी काफी हैरान करने वाली है. जिस पर कमेंट भी आ रहे हैं. उनकी भविष्यवाणी वर्तमान राजनीतिक स्थिति में कुछ नेताओं को शायद मजाक लग रही हो, परंतु कुछ नेता इस पर जरूर गंभीर नजर आ रहे हैं. वास्तव में रितु सिंह ने ममता बनर्जी को लेकर एक अनुमान व्यक्त किया है.अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने कहा है कि बंगाल की सत्ता पर ममता बनर्जी बरकरार रहेंगी यानी आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर टीएमसी की सरकार बनेगी. रि

रितु सिंह ने ममता बनर्जी की कुंडली की ग्रह दशा को अनुकूल पाया है. उनका मानना है कि जब तक वर्तमान ग्रह स्थिति बनी रहती है, तब तक ममता बनर्जी बंगाल की राजनीति में एक मजबूत और निर्णायक शक्ति के रूप में बनी रहेंगी. हालांकि ऐसे बहुत से ज्योतिषी और भविष्यवक्ता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं जो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की वापसी नहीं होते देख रहे हैं. बहरहाल अनुमान तो अनुमान ही होता है. असली लड़ाई नेताओं और उनके दलों की होगी. इसमें कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *