”जल है तो कल है लेकिन शायद सिलीगुड़ी में कल तो होगा लेकिन जल नहीं होगा”
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की मुश्किलें बढ़ गई है | बता दे कि, सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने प्रदर्शन के दौरान उत्तेजना का माहौल बना |
आखिर क्यों शहरवासियों को विषैला पानी पिलाया गया ? प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का यहीं सवाल शायद सिलीगुड़ी के मेयर को असमंजस में डाल गया |
बता दे कि, नगर निगम की ओर से तीस्ता कैनाल की मरम्मती का काम चल रहा है और 10 मई से ही सिलीगुड़ी नगर निगम में पेयजल की व्यवस्था को लगभग बंद कर दिया गया है | शहर में पेयजल के लिए महानंदा नदी का पानी वैकल्पिक रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, साथ ही मेयर ने कैनल की मरम्मती शुरू होने से पहले यह कहा था कि, शहर में पानी की कमी नहीं आएगी और उन्होंने यह भी कहा था कि, महानंदा के पानी को वैकल्पिक रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और 2 जून के बाद पेयजल समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन नगर निगम द्वारा लिया गया यह फैसला सही साबित नहीं हुआ | कल मेयर ने संवाददाताओं के माध्यम से सिलीगुड़ी वासियों को यह जानकारी दी कि, अभी जो पानी मिल रहा है वह पीने योग्य नहीं है, जो कि नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए यह पानी फिलहाल ना पिए | मेयर द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से ही पूरे सिलीगुड़ी शहर में लोगों की अलग-अलग और राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है | कल शाम को जहां भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था और वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल ना मिलने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है | लोग डर के कारण सरकारी नलों से पानी नहीं ले रहे हैं | वहीं आज सीपीआईएम के कार्यकर्ता भारी मात्रा में सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन किया | इस दौरान उन्होंने मेयर की गाड़ी को रोका और मेयर भी प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम भवन से बाहर निकले, साथ ही भीड़ के बीच जा पहुंचे | प्रदर्शनकारियों ने मेयर की गाड़ी को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की | इस दौरान मेयर से जब संवाददाताओं ने सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि, सिलीगुड़ी की जनता यह सब देख रही है, मैंने हमेशा अपने काम को निष्ठा से पूरा किया है, साथ ही जब संवाददाताओं ने यह पूछा कि, आपकी गाड़ी को रोक दिया गया है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मेरा जन्म सिलीगुड़ी में ही हुआ है और यहीं पर मर जाऊंगा मैंने कभी अपने काम को हल्के में नहीं लिया है, जो भी निर्णय लिया हमेशा ही जनता के हित में लिया है, अब सिलीगुड़ी की जनता यह सब देख रही है | बता दे कि, इस प्रदर्शन के दौरान माहौल काफी उत्तेजित हो गया और प्रदर्शनकारी भी काफी उत्तेजित दिखें |
वहीं दूसरी ओर इस उत्तेजित माहौल में सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर और सीपीएम के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी वहां पहुंचे, उस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाता के समक्ष कहा कि, जब वे मेयर थे, तो किसी कारणवश शहर में दो दिनों के लिए पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी, उस दौरान मुझे बीच रास्ते में रहकर खड़ा कर दिया गया था, मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, उस दौरान कोई पुलिस कर्मी मेरे समक्ष नहीं आया | आज जो सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या भयावह रूप ले चुकी है तो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वे यहां राजनीतिक करने नहीं पहुंचे हैं, वे अपनी समस्या को लेकर यहां पहुंचे हैं, जिन्होंने भी पेयजल को लेकर इस तरह का कार्य किया है, उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए | इस दौरान सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य काफी आक्रोशित भी दिखे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)