सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय किसी निजी संस्था या किसी सरकारी विभाग को जमीन हस्तांतरित नहीं कर रहा है, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया | जानकारी अनुसार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में छात्रावास भवन के उद्घाटन और कई कार्यक्रमों में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु उपस्थित हुए । उनके पहुंचने से पहले ही विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की भूमि को निजी हाथों में हस्तांतरित करने के प्रयास के खिलाफ उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय बचाओ मंच लगातार विरोध करता आ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलने और बात करने का भी अनुरोध किया। इस बीच विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की जमीन किसी निजी हाथों में हस्तांतरित नहीं की जा सकती, इस के अलावा विश्वविद्यालय की जमीन किसी सरकारी विभाग को नहीं दी जा रही है।
लाइफस्टाइल
क्या अब लगेगा उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के जमीन विवाद पर पूर्ण विराम!
- by Gayatri Yadav
- December 21, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 68 Views
- 2 months ago
