सिलीगुड़ी: बीते 20 तारीख को सिलीगुड़ी हाशमी चौक रेलवे क्वार्टर में एक चोरी की घटना घटित हुई थी | वहीं इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाने के पानी टंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन की और इस मामले में बागरा कोर्ट निवासी प्रीतम हेला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | उसके बाद उसे आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसे रिमांड में लिया | पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,सिलीगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग ने माटीगाड़ा के तुलसी नगर निवासी मोहम्मद छोटू के पास से चोरी का सामान बरामद किया और इस मामले में जब उससे पूछताछ की गई तो छोटू ने बताया कोयला डिपो क्षेत्र की निवासी अजीमिया बेगम और टिकियापाड़ा निवासी हब्बार को चोरी का सामान बेचा गया था | सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आज आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)