सिलीगुड़ी: आखिरकार करीब चार महीने बंद रहने के बाद तिरहाना चाय बागान को खोला गया | बता दे कि, मालिक द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने के कारण बागडोगरा का तिरहाना चाय बागान को लगभग 108 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। मजदूरों को बकाया ना मिलने के कारण वे दुखी है | तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन ने इसका समाधान निकाला, बकाया रकम करीब 44 लाख है, इसका भुगतान मालिक अगले मार्च में करेगा, ऐसे वादे करते हुए सोमवार को चाय बागान को खोला गया | वही दूसरी ओर मजदूरों ने यह भी कहा कि अगर 24 मार्च तक उन्हें बकाया रुपया नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)