सिलीगुड़ी: आज विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है | रवींद्रनाथ टैगोर पूरे विश्व की कवि थे, रवींद्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था | आज भी उनके द्वारा लिखी गई कविताएं लोगों को काफी प्रेरणा देती है, उनके द्वारा लिखी गई ”जदि तोर डाक शुने केउ ना आसे तबे एकला चलो रे”अक्सर उनके द्वारा लिखी गई इस पंक्ति को प्रेरणा दायक पंक्ति मानी जाती है और लोग उनके द्वारा दिखाए गए राह पर चलने की कोशिश भी करते हैं और आज भी रवींद्रनाथ टैगोर लोगों के दिलों में बस्ते है, बता दे, आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती को मनाया गया | इस अवसर पर गौतम देब और नगर निगम के अन्य सदस्यों ने विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही शहर के मेयर गौतम देब ने रवींद्रनाथ टैगोर के सिद्धांतों को सिलीगुड़ी वासियों के समक्ष रखा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)