सिलीगुड़ी: जैसे-जैसे लोग आधुनिक बने, लोगों के हाथों में आधुनिक मोबाइल फोन भी आ गए | बता दे कि, यह आधुनिक मोबाइल फोन बड़े काम की चीज है, यह मिनटों में आपके काम को आसान कर देती है | अब घर बैठे बड़े से बड़े काम मोबाइल फोन से हो जाते है | देखा जाए तो इन मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है | लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है, जैसे-जैसे मोबाइल फोन आधुनिक हुए वैसे-वैसे आपराधिक घटनों में भी उछाल आया है | शातिर और असामाजिक व्यक्तित्व के लोग इस फोन का इस्तेमाल गलत काम को अंजाम देने के लिए भी कर लेते हैं | कुछ ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी | बता दे की चंपासारी देवीडंगा इलाके में एक युवक ने एक युवती की अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश की | जानकारी अनुसार युवती स्नान कर रही तभी पड़ोस में रहने वाला युवक युवती का वीडियो बना रहा था, जैसी ही युवती की नजर युवक पर पड़ी, युवती चीखने,चिल्लाने लगी, युवती की चिल्लाने की आवाज सुन कर युवक मौके से फरार हो गया | इस घटना के प्रकाश में आते ही देवीडंगा इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया | वहीं युवती के परिवार वालों ने इस घटना की शिकायत प्रधान नगर थाने की पुलिस को की | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन के दौरान युवक को देवीडंगा इलाके से गिरफ्तार कर लिया | आरोपी युवक का नाम 23 वर्षीय अभिषेक राउत बताया गया है | आरोपी युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
युवती के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- September 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 434 Views
- 1 year ago