April 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

दक्षिण बंगाल में बाढ़? उत्तर बंगाल में सूखा!

ग्लोबल वार्मिंग का असर तेजी से लोगों पर पड़ने लगा है. इस समय पूरे बंगाल में बारिश चरम पर होती थी. लेकिन इस वर्ष सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में गर्मी आग उगल रही है. सुबह होते ही सूरज की प्रचंड किरणे देह झुलसाने लगती है. आसमान में घटा आती है. लेकिन चली जाती है. पहाड़ से लेकर समतल और डुवार्स सभी जगह सूखा दिख रहा है. यहां तक कि नदियां सूख रही है. डुवार्स के जंगली क्षेत्र गर्मी से तप रहे हैं.

सिलीगुड़ी के लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल है. पिछले दो दिनों में यहां कई छोटी बड़ी घटनाएं घट चुकी है. सिलीगुड़ी के निकट फूलेश्वरी में एक व्यक्ति की शराब पीने और गर्मी से मृत्यु हो गई. 32 साल के समीर दास नामक युवक की लाश इनडोर स्टेडियम के पास पड़ी मिली थी. पुलिस ने उसकी लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस की ओर से यह बयान नहीं आया है कि उक्त युवक की गर्मी के कारण मृत्यु हुई. परंतु आसपास के लोग बताते हैं कि उक्त युवक ने भीषण गर्मी के बीच काफी शराब पी रखी थी, जिससे उसकी जान चली गई.

सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में इस समय लोड शेडिंग की घटनाएं बढ़ गई है. सिलीगुड़ी के कई इलाकों में बिजली की कमी से लोग जूझ रहे हैं. बिजली विभाग की ओर से पावर कट की भी चेतावनी दी जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में आपके इलाके की बिजली भी गुल हो सकती है. अगर गर्मी का कहर ऐसे ही जारी रहा तो बहुत जल्द लोगों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ सकता है. बिजली विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि भीषण गर्मी में लोड शेडिंग एक स्वाभाविक घटना है.

उत्तर बंगाल की जो नदियां इस समय कहर बरपाती थीं, आज उन नदियों में केवल रेत दिखाई दे रही है. कई छोटी नदियों का तो वजूद खत्म सा होने लगा है. महानंदा, पंचनई और डुवार्स की नदियों घीस,जलढाका,मूर्ति इत्यादि ने इतराना बंद कर दिया है. इंसान, पशु पक्षी, प्रकृति सभी की नजर बारिश पर टिकी हुई है. लेकिन बारिश का फिलहाल कोई आसार नहीं है. कम से कम अलीपुर मौसम विभाग का संकेत तो यही है.

एक तरफ उत्तर बंगाल में भीषण गर्मी और सूखे की स्थिति देखी जा रही है तो दूसरी तरफ दक्षिण बंगाल में बारिश हो रही है. कोलकाता में रविवार रात से ही बारिश हो रही है और वहां कई इलाकों में जल भराव देखा जा रहा है. कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश हो रही है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा और कहीं कहीं तो मूसलाधार बारिश हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दक्षिण बंगाल में इस सप्ताह तक बारिश हो सकती है.

अलीपुर मौसम विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना रहा है, जो लगातार मजबूत हो रहा है. इससे कम दबाव का क्षेत्र बनता जा रहा है. ऐसे में कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में इस सप्ताह तक बारिश जारी रह सकती है. हालत तो ऐसे हैं कि दक्षिण बंगाल के कुछ इलाकों में लोगों को बाढ़ का भी सामना करना पड़ सकता है. वही सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लिए मौसम विभाग के पिटारे में कुछ भी नया नहीं है. इसलिए यह अनिश्चित है कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में कब बारिश होगी. फिलहाल सिलीगुड़ी के लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने का कोई आसार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status