January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

1 अगस्त से आपकी जेब पर पड़ने जा रहा प्रभाव!

अगस्त महीना आपके लिए वित्तीय मामलों में कैसा रहेगा? यह जानने की उत्सुकता हर किसी में होती है. क्या अगस्त महीने में आपकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है या फिर आप राहत की सांस लेंगे या जेब में कुछ बचत होगी? लेनदेन कैसा रहेगा? खासकर नौकरी, व्यापार और व्यापारियों के लिए कितनी सहूलियत मिलेगी? यह सभी बातें जानना आवश्यक है. तो चलिए शुरू करते हैं 1 अगस्त से आपकी जेब पर पड़ने वाले प्रभाव की बात.

बड़े-बड़े कारोबारियों के लिए अगस्त का महीना कुछ पेचीदा हो सकता है. क्योंकि सरकारी फरमान के अनुसार 1 अगस्त 2023 से पांच करोड रुपए से अधिक टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवाॅइस देना होगा. यह इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस क्या होता है, यह जानना और समझना उनके लिए जरूरी होगा. यानी एक बार फिर से सर दर्द बढने वाला है.

आइटीआर भरने की 31 जुलाई अंतिम तिथि थी. सरकार ने आइटीआर भरने की अब और अवधि नहीं बढ़ाई है. अगर आज तक आपने आइटीआर फाइल नहीं किया है तो कल से आइटीआर फाइल करने पर जुर्माना लगेगा, जो आपकी जेब पर ₹1000 से लेकर ₹5000 तक बोझ बढ़ा सकता है. इस तरह से ₹500000 से अधिक की आय वाले लोगों को कल से एक से ₹5000 तक का जुर्माना भरना होगा. क्योंकि सरकार ने अब कोई सहूलियत नहीं दी है.

अगस्त महीने में कई त्यौहार आते हैं. इनमें रक्षाबधन, 15 अगस्त, चार रविवार ,दो शनिवार के अलावा सभी छुट्टियां 14 दिन है. 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में ग्राहकों के फिजिकल कार्य नहीं होंगे.हालांकि इंटरनेट सेवाएं इस दौरान पहले की तरह चलती रहेंगी. बैंकों में छुट्टियां कब कब रहेंगी, इसकी आप एक सूची बना ले और उसके अनुसार ही बैंक संबंधित मामलों की तैयारी करें.

भारतीय तेल कंपनियां प्रत्येक महीने की 1 तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों का अपडेशन करती है अर्थात मूल्य वृद्धि की घोषणा करती है. इसके अंतर्गत कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी शामिल होते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार सीएनजी गैस के मूल्यों में वृद्धि कर सकती है. रसोई गैस सिलेंडर पर भी वृद्धि हो सकती है. पिछले 1 साल से डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. हर महीने की आखिरी तारीख की मध्यरात्रि में कंपनियां इस पर फैसला लेती है.

अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जेब पर प्रतिकूल असर पड़ने वाला है. 12 अगस्त से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और फिलिप्स कार्ड से खरीदारी करने पर नए नियमों के अनुसार से खरीदारी करने पर कैशबैक मिलने लगेगा. इस तरह से अगस्त का महीना ज्यादा खट्टा और कुछ मीठा होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *