सिलीगुड़ी: गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 27 तोता बरामद किया हैं | तोता को अवैध रूप से पकड़कर बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार युवक गोपाल कुंडू व सिलीगुड़ी महकमा के भुजियापानी इलाके का निवासी बताय गया है | वन विभाग के बैकुंठपुर प्रमंडल के डाबग्राम रेंज के अनुसार गिरफ्तार युवक लंबे समय से अवैध रूप चिड़ियों का व्यापार कर रहा था | बताया गया हैं की वन विभाग के डाबग्राम से वनकर्मियों का एक दल गुरुवार को सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी नौकाघाट इलाके में गए और युवक को तोता सहित रंगे हाथ पकड़ लिया | वहीं वन विभाग के डाबग्राम रेंज के श्यामाप्रसाद चकलादार ने बताया कि युवक लंबे समय से विभिन्न वन क्षेत्रों से पक्षियों को पकड़कर बेचने का काम करता था | आरोपी को कोर्ट में भेजा गया।
जुर्म
अवैध तरीके से तोता का व्यापार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- February 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 409 Views
- 2 years ago