बागडोगरा थाना पुलिस ने एक युवक को 21 चोरी की साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार, बागडोगरा सेना क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों से लगातार महंगी साइकिलें चोरी हो रही थीं।जांच में जुटी सादा पोशाक में पुलिस ने कमलपुर निवासी रवि लोहार नाम के युवक को गिरफ्तार किया।पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से विभिन्न इलाकों से साइकिल चुराकर उन्हें कम कीमत पर बेच रहा था।पुलिस ने आरोपी के पास से 21 चोरी की गई साइकिलें बरामद की हैं।आज उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया, और पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेगी।
crime
newsupdate
stolen
21 चोरी की साइकिलों के साथ युवक गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- August 7, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1072 Views
- 5 months ago

