January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

अवैध कॉल सेंटर के द्वारा युवकों को किया जा रहा था गुमराह !

अश्लीलता को परोस युवकों को किया जा रहा था गुमराह !

नौकरी के नाम पर की जा रही थी मजबूर लोगों से ठगी !

युवतियों के हॉट टॉक के जाल में फंस रहे थे युवक !

मानचित्र में एक अलग पहचान रखने वाला सिलीगुड़ी शहर इन दिनों अवैध कारोबार का गढ़ बन चुका है | सिलीगुड़ी शहर काफी तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन दूसरी ओर तेजी से वह अवैध कारोबार की ओर भी अपना पांव जमा रहा है | सिलीगुड़ी शहर में अवैध कॉल सेंटरों का खुलासा होना अब आम बात सी हो गई है, पुलिस प्रशासन इस ओर लगातार अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है और इस बार फिर पुलिस को सफलता हासिल हुई है | सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाना, प्रधान नगर थाने की पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के संयोगिता से एक बार फिर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ | जिसमें माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के सरकारी संस्थान वेबेल आईटी पार्क से तीन कॉल सेंटर का नाम सामने आया है, वहीं प्रधान नगर थाना क्षेत्र के मिलन मोड़ इलाके से फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भी खुलासा हुआ ।
बताया गया है कि, यह अवैध कॉल सेंटर शहर में कई महीनों से पांव जमाए हुए थे और इस अवैध कॉल सेंटर के फर्जीवाड़ा का शिकार कई लोग हो चुके थे |
वहीं स्थानीय लोगों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मिलन मोड़ स्थित अवैध कॉल सेंटर में कई तरह के अवैध कार्य किए जा रहे थे।
युवक को जाल में फसाने के लिए महिलाओं एवं युवतिओं द्वारा अश्लील बातें की जाती थी, जिसके बाद युवक उनके झांसे में आ जाते थे और अश्लीलता को परोस कर कई युवकों को ब्लैकमेल भी किया जा रहा था | यहाँ तक की मजबूर लोगों से नौकरी देने के नाम पर भी ठगी भी की जा रही थी |
आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस को अवैध कॉल सेंटर के मामले में सफलता हासिल हुई और इस मामले में माटीगाड़ा थाना क्षेत्र से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें अवैध कॉल सेंटर संस्थान के मैनेजर शामिल है।
और 8 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर चल रहे अवैध कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *