January 7, 2026
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate bankfraud cyber fraud fraud sad news SCAM

सिलीगुड़ी के शॉपिंग मॉल में डेबिट कार्ड लेकर खरीददारी करने जा रहे हैं? जरा रुकिए…

Are you planning to go shopping at a mall in Siliguri with your debit card? Hold on a minute...

आमतौर पर शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने जाते समय व्यक्ति अपनी जेब में डेबिट कार्ड लेकर जरूर जाता है. अगर कोई चीज पसंद आ गई तो वह काउंटर पर कार्ड स्वाइप करा कर वस्तु खरीद लेता है. अगर आप भी सिलीगुड़ी के शॉपिंग मॉल में डेबिट कार्ड लेकर खरीदारी करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपको सावधान करेगी!

साइबर ठगी के जाने कितने तरीके आ गए हैं.लेकिन यह तरीका बिल्कुल नया है और यह ऐसा तरीका है कि आपसे डेबिट कार्ड भी नहीं लिया जाएगा. ना ही कोई ओटीपी आएगा आपके मोबाइल पर. बस देखते ही देखते साइबर ठग आपकी जेब में रखे डेबिट कार्ड का डिटेल्स पता करके आपका बैंक खाता जीरो कर सकते हैं. जब तक आपको इसकी जानकारी होगी, तब तक काफी देर हो चुकी होगी.

यह नया स्कैम डेबिट कार्ड में उपलब्ध टैप एंड पे की वजह से सामने आया है. अधिकतर डेबिट कार्ड के अंदर यह सुविधा दी जाती है. इसी सुविधा का लाभ स्कैमर उठा रहे हैं. इसलिए आपको संभलकर रहने की जरूरत है. साइबर ठग कैसे आपको लूटते हैं? दरअसल ऐसे लोग POS मशीन का इस्तेमाल करते हैं. इसमें वह एक सामान्य अमाउंट डालते हैं. बस हो गया उनका काम. इस मशीन को लेकर ठग मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, बाजार,मेला आदि भीड़भाड़ वाले स्थान में घुस जाते हैं और अपना शिकार देखकर मशीन को उनकी जेब पर टच करा देते हैं.

ऐसा करने से POS मशीन जेब के अंदर रखे क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड को स्कैन कर लेता है. इसके बाद आपके बैंक खाते से संबंधित संपूर्ण विवरण उन्हें मिल जाता है. फिर तो आपके बैंक खाते पर उनका अधिकार हो जाता है. पलक झपकते की देर में ही खेल हो जाता है. यानी 1 मिनट में आपका बैंक अकाउंट शून्य हो जाता है. अगर आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो निम्न निर्देशों का पालन करें.

Tap&PAY Scam के अंतर्गत आप जो पेमेंट मॉल को करते हैं, उसकी लिमिट घटा दें. ₹1000 या उससे भी कम कर सकते हैं. इस विधि से पेमेंट की प्रक्रिया को बंद कर दें. स्विच ऑफ के लिए आप बैंक के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस को बंद करने के लिए एनएफसी पेमेंट को बंद करना जरूरी है. एनएफसी पेमेंट की सुविधा अधिकतर क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड में देखी जाती है. आप चाहे तो आरएफआईडी ब्लॉकिंग वॉलेट का प्रयोग कर सकते हैं. इस तरह से कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखकर आप शॉपिंग मॉल में सतर्क होकर खरीददारी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *