जानकारी अनुसार सिक्किम के वाहन चालक ने दार्जिलिंग पुलिसकर्मी पर रिश्वतखोरी और दुराचार का आरोप लगाया | चालक का नाम प्रेम बहादुर छेत्री हैं, वह सिक्किम के वाहन चलाते हैं | उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि, वह अपने पैसेंजर को लेकर दार्जिलिंग के एक होटल पहुंचे थे, तभी घूम के पास कुछ सिविक पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर प्रेम बहादुर छेत्री के साथ दुर्व्यवहार किया | उन्हें दस्तावेजों के साथ पुलिस बूथ बुलाया गया | पुलिसकर्मी ने सारे दस्तावेज देखे उसमें कोई त्रुटि नहीं थी | लेकिन फिर भी पुलिस अधिकारी ने उनसे रूपये की मांग की और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया | चालक प्रेम बहादुर छेत्री ने बताया कि, यूपीआई के जरिए उन्होंने पुलिस अधिकारी को रुपए ट्रांसफर किए | लेकिन इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने में वे नाकाम हुए , क्योंकि इस मामले को लेकर दार्जिलिंग पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही | जब इस मामले की जानकारी हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के जर्नल सेक्रेटरी सम्राट सान्याल को हुई तो, उन्होंने दार्जिलिंग पुलिस से अनुरोध किया की वे इस मामले में मामले में हस्तक्षेप और कार्रवाई करें, ताकि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए | सम्राट सान्याल ने यह भी कहा कि, दार्जिलिंग पुलिस राज्य का गौरव है। दार्जिलिंग पुलिस ने हमेशा ही न्याय के पक्ष के लिए अपना धर्म निभाया है | ड्राइवर पर्यटन और आतिथ्य उद्योग की रीढ़ हैं और वे पारस्परिक समझौते के तहत पश्चिम बंगाल और सिक्किम राज्यों के बीच आवाजाही करते हैं। राज्य के ड्राइवर और परिवहन क्षेत्र दोनों ही गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं और इस तरह के मामले कही ना कही शांत माहौल को अशांत कर सकता है |
सिक्किम वाहन चालक के साथ जबरन वसूली और शारीरिक प्रताड़ित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और जानकारी मिली है कि, यह वीडियो के जरिए वायरल भी हो चुका है | दार्जिलिंग पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए, एक होमगार्ड कर्मी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है, जबकि दूसरा कर्मी जो सिविक वॉलिंटियर है, उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है | देर आए दुरुस्त आए आखिरकार दार्जिलिंग पुलिस ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई शुरू की |
उत्तर बंगाल
घटना
दार्जिलिंग
सिक्किम वाहन चालक को प्रताड़ित के मामले में सख्त हुई दार्जिलिंग पुलिस !
- by Gayatri Yadav
- June 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 409 Views
- 1 year ago