सिलीगुड़ी: हाथी के दांत के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार | एसएसबी 41 बटालियन टुकरियाझार वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो सिलीगुड़ी के संयुक्त अभियान में गुरुवार को नक्सलबाड़ी के बस स्टैंड से सटे इलाके से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि, नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से सटे इलाके में हाथी दांत बेचने के आरोप में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है | इस घटना में 945 ग्राम वजन के हाथी दांत को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | इसके अलावा गिरफ्तार तस्करों में से एक बीएसएफ और एक आईआरबी का जवान बताया जा रहा है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
हाथी दांत तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार, बीएसएफ और आईआरबी का जवान भी शामिल !
- by Gayatri Yadav
- August 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 494 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, जुर्म, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
ड्राइवर के आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर वाहन
April 5, 2025