सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में मां कैंटीन की शुरुआत से जरूरतमंद लोग काफी खुश है | मां कैंटीन में सिर्फ 5 रूपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल जाता है, 5 रूपये में चावल, दाल, सब्जी और अंडा परोसा जाता है | आज सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में शहर के मेयर गौतम देब ने मां कैंटीन का उद्घाटन किया, इसके अलावा उन्होंने इस मां कैंटीन में बैठकर खाना भी खाया | देखा जाए तो सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में मुसाफिरों और मजदूरों की भीड़ बनी रहती है, जिससे 5 रूपये में भोजन मिलने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा | इससे पहले भी इस इलाके में मां कैंटीन की स्थापना की गई थी, लेकिन किसी कारण से उसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इलाके में मां कैंटीन की शुरुआत से लोग काफी खुश है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में 5 रूपये में मिलेगा भर पेट भोजन !
- by Gayatri Yadav
- October 12, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 506 Views
- 1 year ago
