त्रिशक्ति कोर भारतीय सेना ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की याद में 16 दिसंबर 23 को विजय दिवस मनाया। सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों की याद में उत्तर बंगाल और सिक्किम में विभिन्न युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई | इस अवसर पर, युद्ध में योगदान देने वाले कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की याद में हर साल 16 दिसंबर को पूरे देश में विजय दिवस मनाया जाता है। इस निर्णायक संघर्ष के कारण पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति हुई और बांग्लादेश का जन्म हुआ। 1971 में इस दिन, 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने बांग्लादेश के निर्माण की नींव रखते हुए भारतीय सेना और “मुक्ति वाहिनी” की संयुक्त सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
कृपाण डिवीजन ने बोगरा की लड़ाई में जीत के उपलक्ष्य में बोगरा दिवस मनाया। बहादुर योद्धाओं की याद के प्रतीक के रूप में, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कृपान डिवीजन द्वारा बोगरा युद्ध स्मारक, बिन्नागुरी में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विक्ट्री पार्क का उद्घाटन किया गया। यह पार्क 1971 में पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की जीत को समर्पित किया गया है।
1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बोगरा की लड़ाई का एक अनोखा इतिहास है, क्योंकि यह एकमात्र लड़ाई थी जो एक प्रमुख टाउनशिप में लड़ी गई थी। बोगरा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह जिला मुख्यालय और एक महत्वपूर्ण संचार केंद्र था। भारतीय सेना का मुख्य उद्देश्य बोगरा पर नियंत्रण करना था, जिससे उत्तर में पाकिस्तानी सेना पूर्वी पाकिस्तान के बाकी हिस्सों से कट जाए।
हमारे सशस्त्र बलों की जीत का सम्मान करने के लिए हासीमारा और कूचबिहार में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
त्रिशक्ति कोर ने विजय दिवस पर अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
- by Gayatri Yadav
- December 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1552 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
WEST BENGAL, ELECTION, good news, khabar samay, newsupdate, SIR, vidhan sabha election, westbengal
अक्टूबर से बंगाल समेत देश भर में SIR शुरू
September 10, 2025
WEST BENGAL, government school, school, westbengal
उच्च माध्यमिक की पहली सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू
September 8, 2025
Life Style, recovered, rescue, sikkim, westbengal, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
High Alert in Sikkim: बच्चों के अपहरण कोशिशों की
September 5, 2025