सिलीगुड़ी: इन दिनों लगातार ठगी का मामला सामने आ रहा है | दिल्ली में भी कुछ व्यक्तियों ने मिलकर एक व्यक्ति को डेढ़ करोड़ का चूना लगा दिया | जानकारी अनुसार दिल्ली में कॉल सेंटर के माध्यम से एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए गए थे, शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने छानबीन शुरू की और इस मामले में 5 से 6 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया | लेकिन इस दौरान कुछ व्यक्ति दिल्ली से फरार हो गए, दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही थी और किसी तरह उन्हें जानकारी मिली कि, सिलीगुड़ी के चंपासरी देवीडंगा के एक होटल में इस मामले से जुड़े आरोपी छिपे हुए है | दिल्ली पुलिस ने प्रधान नगर थाने की पुलिस के साथ मिल कर अभियान चलाया और चंपासरी देवीडंगा के एक होटल से पांच लोगों को हिरासत में लिया | अनुमान लगाया जा रहा है कि, इन पांच लोगों में से तीन लोग दिल्ली के निवासी हैं और दो सिलीगुड़ी के ही रहने वाले बताए गए हैं, साथ ही इस मामले में एमपी नंबर के वाहन को भी बरामद किया गया है | वही पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, इन पांच आरोपियों को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड में आरोपियों को दिल्ली लेकर जाएगी |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
कॉल सेंटर के माध्यम से व्यक्ति को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना !
- by Gayatri Yadav
- January 10, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1821 Views
- 11 months ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, जुर्म, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी: एप्पल कंपनी के रिपेयरिंग शोरूम को लेकर बड़ा
November 25, 2024