जलपाईगुड़ी: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर 19 अप्रैल को जलपाईगुड़ी में भी मतदान होने वाले हैं और इस मतदान को लेकर विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधि और समर्थक दमखम के साथ अपने पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं | शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र राय ने नामांकन पत्र जमा किया था | इस दौरान भारी संख्या में तृणमूल समर्थक और पार्टी के नेता व सिलीगुड़ी शहर के मेयर गौतम देब भी उपस्थित थे | भव्य शोभा यात्रा के साथ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया | वही आज जलपाईगुड़ी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ.जयंत कुमार राय ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है |
भाजपा उम्मीदवार डॉ.जयंत कुमार राय ने बुधवार यानी आज दोपहर को हजारों समर्थ के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया | बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही डॉ. जयंत कुमार राय विवादों में नजर आ रहे थे | डाबग्राम – फूलबाड़ी क्षेत्र में उनके लापता होने को लेकर भी पोस्टर लगाए गए थे और उन पोस्टरों में उल्लेख किया गया था कि, आखरी बार डॉ. जयंत कुमार राय को 2019 में देखा गया और उस दौरान उन्होंने गेरुआ रंग का कपड़ा पहना हुआ था और आंखों में काले फ्रेम वाले चश्मे पहने हुए थे,इसके अलावा कुछ दिनों पहले जब डॉक्टर जयंत कुमार राय 40 नंबर वार्ड में आग लगी की घटना का जायजा लेने पहुंचे थे, उस दौरान भी लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध जताया और तरह-तरह के आरोप भी लगाए | आखिरकार इतने विवादों के बाद जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप दोबारा डॉ. जयंत राय चुने गए और उनके चेहरे से गायब हुई मुस्कराहट फिर से वापस आ गई | आज नामांकन दाखिल के समय डॉ. जयंत राय काफी खुश और इतराते हुए नजर आए, वहीं संवाददाताओं के समक्ष अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने गाना भी गया और इतराते हुए कहा, साल भर लगातार कार्य किया है, तो प्रचार में कैसे पीछे रह सकता हूं और विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने यह भी कहा कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों को लोग पहचानते ही नहीं और व्यंगात्मक मुस्कराहट के साथ आगे बढ़ गए | उनके इस खुशी में शामिल होने के लिए हजारों के तादाद में समर्थक मौजूद थे, गेरुआ रंग के गुब्बारे हवा में लहरा रहे थे और ढोल, बाजे के साथ समर्थक भाजपा के जय जयकार के नारे भी लगा रहे थे, साथ ही पुलिस बल भी तैनात था |
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आगाज हो चुका है, अब ‘किसकी शह होगी और किसकी मात’ यह तो जनता जनार्दन के निर्णय पर ही टिका हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)