तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल में घूम घूम कर अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं और चुनाव प्रचार कर रही हैं. वे अपनी हर सभा में भाजपा को आडे हाथ लेना नहीं भूलती. इसके साथ ही कांग्रेस और CPM पर भी बरसना नहीं भूलती है. पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गई है. उनकी सभाओं में भीड़ भी जुटती है.
अलीपुरद्वार , जलपाईगुड़ी और कूचबिहार तीनों ही संसदीय क्षेत्र के कई विधानसभा इलाकों में रैली, जुलूस और जनसभाएं पिछले कई दिनों से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के द्वारा की जा रही है. मुख्य रूप से चुनाव में दोनों ही दलों के बीच प्रतिद्वंदिता है.इसलिए रैली किसी की भी हो, विपक्षी पार्टी के रूप में भाजपा अथवा टीएमसी नेता की जुबान पर रहते ही है. प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के छोटे बड़े हर नेता अपने निशाने पर टीएमसी को रखते हैं तो दूसरी तरफ टीएमसी का प्रचार कमान संभाल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर चढ़ते ही भाजपा पर आग बबूला होती हैं. वे चुन चुन कर भाजपा नेताओं पर व्यंग बाण समेत सभी तरह के जुबानी शस्त्र का प्रयोग करती हैं.
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी के जाबडाभिटा स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित कर रही थी. जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस ने निर्मल चंद्र राय को अपना प्रार्थी बनाया है. भाजपा की तरफ से जयंत राय चुनाव मैदान में है. निर्मल चंद्र राय के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए जनता से पूछा कि उत्तर बंगाल में लोग बार-बार भाजपा को क्यों विजई बना रहे हैं? जबकि भाजपा ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमने कन्या श्री, लक्ष्मी भंडार, मुफ्त राशन और अपने लोगों के लिए सब कुछ दिया है.
ममता बनर्जी ने दहाड़ते हुए कहा कि माकपा और कांग्रेस को एक भी वोट मत दीजिए.माकपा और कांग्रेस को वोट देना मतलब भाजपा को विजई बनाना है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार संकल्प कीजिए कि भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे. बांग्ला नव वर्ष में भाजपा को विसर्जित करने का संकल्प कीजिए. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी जुमला गारंटी है. फिर उन्होंने उत्तर बंगाल के हिंदी वासियों के लिए कहा कि उनकी सरकार ने हिंदी भाषा को सम्मान दिया है.उन्होंने हिंदी भाषियों को सलाह दी कि वे अपनी कर्मभूमि से प्यार करें. ना कि दिल्ली वाले का साथ दें.
ममता बनर्जी ने मंच पर नारा लगाया, घर-घर में शोर है,भाजपा चोर है… पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी क्षेत्र में पहले चरण का चुनाव होगा.17 अप्रैल तक यहां चुनाव प्रचार होगा. जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आता जाएगा, दोनों ही दलों की यह तल्खी बढ़ती जाएगी. 19 अप्रैल को मतदाता दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)