सेवक-रंगपो रेल परियोजना में इरकॉन को एक और सफलता हासिल हुई है। बता दे, सेवक-रंगपो सिंगल बीजी रेल लाइन परियोजना के सुरंग संख्या 4 का काम बुधवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया।
सुरंग का अंतिम ब्लास्टिंग मंडल रेल प्रबंधक, अलीपुरद्वार मंडल अमरजीत गौतम और एसआरआरपी परियोजना निदेशक मोहिंदर सिंह द्वारा की गई।
सेतीखोला से लोहापुल तक कुल 3948 मीटर लंबी इस सुरंग का खनन कार्य 2020 में शुरू किया गया था, जो काम आईटीडीसी कंपनी ने लिया था, जिसके चार वर्ष हो चुके है | इस कार्य की सफलता के पीछे 400 अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों का योगदान है जिन्होंने लगातार मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। कंपनी ने सेवक-रंगपो रेल प्रोजेक्ट के 3, 4, 6, 9, 10 कुल 5 सुरंगों का काम लिया था, अब कंपनी ने टनल नंबर 4 के काम में भी सफलता हासिल की है | इरकॉन को कुल 14 सुरंगों में से 11 सुरंगों में सफलता मिल चुकी है। डायरेक्टर मोहिंदर सिंह और अमरजीत गौतम ने कहा है कि, 2025 तक पूरा काम हो जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)