December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सावधान! बागडोगरा में निर्मित हो रही नकली विदेशी शराब!

प्रसिद्ध कंपनियों की विदेशी शराब के ब्रांड के नाम पर कहीं आप नकली शराब तो नहीं ले रहे? शराब पीना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. लेकिन इसके बावजूद कई लोगों का शराब के बगैर खाना हजम नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए अब सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि जलपाईगुड़ी डिवीजन एक्साइज विभाग बागडोगरा सर्कल की छापेमारी में पता चला है कि बागडोगरा इलाके में नकली विदेशी शराब निर्मित की जा रही है और आसपास के इलाकों में उसकी सप्लाई भी की जा रही है.

जरा सोचिए कि शराब तो वैसे ही मनुष्य के लिए हानिकारक है. उस पर अगर शराब नकली हो तो यह कल्पना की जा सकती है कि शराब के नाम पर लोग जहर पी रहे होते हैं. जलपाईगुड़ी डिवीजन के एडिशनल एक्साइज कमिश्नर सुजीत कुमार दास ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में इसका रहस्योद्घाटन करते हुए सिलीगुड़ी के लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दें जो मानव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

अपने विश्वसनीय गुप्तचर सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बागडोगरा एक्साइज विभाग के डिप्टी एक्साइज कलेक्टर श्री हर्षद शाहीन और बागडोगरा सर्कल के ओ सी शेख अब्बू ताहिर के नेतृत्व में एक्साइज विभाग की टीम ने बागडोगरा थाना के अंतर्गत भुटटाबाड़ी इलाके में पवन गुप्ता नामक एक व्यक्ति के ठिकाने पर दबिश डाली. सादी वर्दी में आई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने उसके कब्जे से 7.5 लीटर नकली विदेशी शराब और एक दो पहिया वाहन बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो बागडोगरा इलाके में ही चोरी चुपके लोकप्रिय कंपनियों के मशहूर ब्रांड की विदेशी शराब बनाता था और इलाके में सप्लाई भी करता था.

पवन गुप्ता से पूछताछ के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने शाम 4:30 पर योजनाबद्ध तरीके से बागडोगरा थाना के अंतर्गत नया बस्ती, धीमाल में एक स्थान पर रेड डाला. छापे की कार्रवाई एक्साइज विभाग के डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में की गई. यहां एक्साइज विभाग के लोग विस्मित रह गए, जब उन्हें पता चला कि उस स्थान पर बाकायदा नकली विदेशी शराब तैयार करने का साजो सामान, प्रसिद्ध कंपनियों की विदेशी शराब की खाली बोतल, सील पैक सामग्री, कंपनी का लोगो इत्यादि बिखरे हुए थे.

आबकारी विभाग की टीम ने वहां से 26 लाख 78 हजार की नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्री बरामद की. छापे की कार्रवाई में पुलिस ने अकेले 26 लाख की नकली स्पिरिट बरामद की थी. इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने वहां से मैकडॉवेल की खाली बोतलें, नकली होलोग्राम, कैटामिल 3 लीटर, खाली कार्टून 50 पीस और भारी संख्या में ब्रांडेड शराब के नकली लेवल बरामद किये है. समझा जाता है कि इनमें से अधिकांश वस्तुएं जहरीली होती हैं,जो शरीर में जाकर हमारे अंगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

यही कारण है कि जलपाईगुड़ी डिवीजन के एडिशनल एक्साइज कमिश्नर सुजीत कुमार दास ने सिलीगुड़ी और आसपास के लोगों को ऐसी नकली विदेशी शराब से सावधान रहने की अपील की है.उन्होंने कहा कि उनकी आबकारी विभाग की टीम लगातार ऐसे अभियान चलाती रहेगी और जहरीली शराब का निर्माण करने वाले लोगों का भंडाफोड़ करेगी.

आबकारी विभाग की इस भारी उपलब्धि के बाद एक तरफ आबकारी विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा हो रही है तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में शराब के शौकीन लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.सवाल यह है कि क्या लोग नकली विदेशी शराब का सेवन कर रहे थे. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग के लोग पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है. किन्ही कारणों से अधिकारियों ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया, जिसके यहां से नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *