सिलीगुड़ी: सर्दी के शुरुआत होते ही पक्षी भोजन वह रहने की तलाश में कोसो दूरी तय कर महानंदा बैराज में आना शुरू कर देते हैं | बता दे कि, सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बैराज में विभिन्न प्रजातियां के पक्षियों का आना शुरू हो चुका है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, हर वर्ष सर्दियों के मौसम में फुलबाड़ी महानंदा बैराज क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पक्षी देखने को मिलते हैं, जो काफी आकर्षित होते हैं | यह मुख्य रूप से मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया और अन्य देशों से आते हैं | देखा जाए तो यह पक्षी उन क्षेत्रों से आते हैं जहां सर्दियों में हद से ज्यादा ठंड होती है और पक्षियों को भोजन मिलना काफी मुश्किल होता है और महानंदा बैराज में इन्हें आसानी से सर्दियों के मौसम में भी भोजन व रहने की सुविधा मिल जाती है, जिसके कारण ही ये पक्षी हर वर्ष सर्दियों की शुरुआत से ही फुलबाड़ी महानंदा बैराज में आना शुरू कर देते हैं और इन पक्षियों को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग आते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)