April 24, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सावधान रहें! बाजार में ₹500 के नकली नोट छा गए हैं!

प्रीतम बाजार में खरीदारी करने गया था. उसने सिलीगुड़ी के एक मॉल में लगभग ₹8000 का शॉपिंग किया. वह शॉपिंग करके काउंटर पर नगद भुगतान करते हुए 500रू के नए नोट गिन कर दे रहा था. नोट बिल्कुल करारे थे और 500 रुपए के पुराने नोट की तरह ही एकदम असली दिख रहे थे. मैनेजर को कुछ शक हुआ तो उसने मशीन पर नोटों की जांच की. उनमें से ₹500 के तीन नोट नकली निकले. मैनेजर ने नकली नोट निकाल कर अलग कर दिए.

प्रीतम दुकानदार से बहस करने लगा और कहा कि बाकी नोट असली और तीन नोट नकली कैसे? इस पर दुकानदार ने समझाया कि असली और नकली नोट में अंतर क्या था. प्रीतम को समझ में नहीं आया कि उसके पास नकली नोट कहां से आए और किसने दिए! अगर आपके पास ₹500 के नए नोट कहीं से प्राप्त हुए हों तो सावधान हो जाएं. क्यों नोट नकली भी हो सकते हैं. बाजार में पर्याप्त मात्रा में ₹500 के नए नोट आ गए हैं. लेकिन इनमें से कुछ नोट नकली हैं. नकली नोट असली जैसे दिखते हैं. इसलिए उनकी पहचान करना आसान नहीं है. पर अगर आप थोड़ी सी सावधानी रखें तो असली और नकली में फर्क करना समझ जाएंगे.

पहले तो बाजार में एक अफवाह सी थी कि ₹500 के ज्यादातर नए नोट नकली हैं. परंतु अब गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है और देशवासियों को सावधान किया है. नकली नोट बाजार में कैसे आए हैं,कौन लोग ला रहे हैं, इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है. सरकार ने डी आर ई, एफ आई यू, सीबीआई, एनआई ए, सेबी जैसी संस्थाओं को अलर्ट कर दिया है और कहा है कि ₹500 के नकली नोटों के स्रोत का पता लगाएं.

मजे की बात यह है कि नकली और असली में फर्क करना आसान भी नहीं है.लेकिन अगर गौर से जांच की जाए तो यह आसान हो सकता है. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी अलर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्पेलिंग को लेकर एक गलती की तरफ इशारा किया गया है. जैसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया में रिजर्व Reserve में E की जगह A लिखा गया है. उसे नकली नोट करार दिया गया है. उपरोक्त के अलावा असली और नकली नोटों में काफी हद तक समानता है. बाजार में इस तरह के काफी नोट तेजी से आ रहे हैं और उन्हें चलाया भी जा रहा है.

प्रारंभिक तौर पर असली और नकली का पता नहीं चलता है. लेकिन जब यह नोट बैंकों और शॉपिंग मॉल में जाते हैं तो मशीन अपने आप असली और नकली की पहचान कर लेती है. आपसे भले ही चूक हो जाए परंतु मशीन से कभी चूक नहीं हो सकती है. यही कारण है कि गृह मंत्रालय ने बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को भी नकली करेंसी की पहचान करने और उसके बारे में जांच एजेंसियों को सूचित करने का आग्रह किया है.

₹500 के नकली नोटों की जांच कर रही एजेंसियां लोगों को सावधान कर रही है कि बाजार में ₹500 के नए नकली नोट काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि ₹500 के कितने नोट नकली हैं, यह जानना किसी भी एजेंसी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में जनता को ही सावधानी बरतने की जरूरत है. जब तक सरकार और एजेंसियां दोनों अपने-अपने सिस्टम को अपडेट नहीं कर लेती हैं तब तक लोगों को ₹500 के नए नोट लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. अन्यथा आपको काफी पछताना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *