महिला-प्रबंधित पूजा समितियों के लिए प्रतियोगिता की भी घोषणा
सिलीगुड़ी: राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा समितियों को मिलने वाला वार्षिक अनुदान अब सीधे क्लबों तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने शहर के विभिन्न पूजा कमिटियों को ₹1.10 लाख की अनुदान राशि के चेक सौंपे।
यह अनुदान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के तहत पूरे पश्चिम बंगाल के प्रत्येक मान्यता प्राप्त पूजा क्लब को प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी की मायादेवी, सेंट्रल कॉलोनी, और अन्य प्रमुख पूजा समितियों को चेक सौंपे गए।
इस अवसर पर कमिश्नर सुधाकर ने कहा:
“यह सरकार की ओर से न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने की पहल है, बल्कि स्थानीय क्लबों और उद्यमियों के सहयोग से सामाजिक समरसता को भी सशक्त किया जा रहा है।”
महिला-प्रबंधित पूजा समितियों के लिए विशेष पहल
इस वर्ष सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पहली बार महिला-प्रबंधित दुर्गा पूजा कमिटियों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन समितियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई है।
इस मौके पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर राकेश सिंह, ट्रैफिक के अतिरिक्त डीसी अभिषेक मजूमदार, एसीपी, और विभिन्न थाना क्षेत्रों के आईसी भी मौजूद रहे।