November 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

एंड्रॉयड फोन चलाते हैं? सावधान हो जाएं! सरकार ने जारी की चेतावनी!

आज एंड्रायड मोबाइल फोन घर-घर में मिल जाएगा. बच्चा हो या बूढा या नौजवान, महिला पुरुष सभी एंड्रॉयड फोन चला रहे हैं. अब एंड्रॉयड फोन आपकी मुसीबत का कारण बन सकता है और आपको पूरी तरह से कंगाल बना सकता है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सरकार ने ही चेतावनी दी है. cert.in ने करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है!

भारत सरकार की एक एजेंसी है कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम cert.in. इस एजेंसी की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है. जिसके बाद करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स सर पर हाथ रख कर बैठ गये हैं. क्योंकि यह चेतावनी विशिष्ट मामलों में नहीं है, बल्कि आप जिस वर्जन का साधारणतया इस्तेमाल करते हैं, उसके लिए है और एक अनुमान के अनुसार भारत में करोड़ों लोग इस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह आपके मोबाइल में ही छिपा है, जो आपके लिए जहर तुल्य है.

मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ खामियां पाई है. इसलिए एजेंसी की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी डिवाइस में आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं और इसीलिए आपका स्मार्टफोन आपकी बर्बादी का कारण बन सकता है. एजेंसी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बग से एंड्रॉयड 13, 14, 15 और 16 सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारत में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

ध्यान दें कि आप जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, अगर आपका स्मार्टफोन पिक्सल, वीवो, ओप्पो,जियोमि ,रियलमी मोटोरोला, वनप्लस अथवा सैमसंग का है तो सावधान हो जाएं! क्योंकि उनमें यह सभी वर्जन हैं, जिनका आप इस्तेमाल करते हैं. cert.in के अनुसार हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर वेंडर्स की तरफ से जो खामियां इसमें पाई गई है, उनमें क्वालकॉम, NVIDIA, ब्रॉडकॉम और Unisoc के कंपोनेंट शामिल हैं. इसी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं और आपका समस्त वित्तीय लेखा जोखा चुरा सकते हैं. आपका बैंक अकाउंट भी साफ कर सकते हैं.

अगर आपको इस खतरे से बचना है तो कुछ उपाय करने होंगे. कुछ सुरक्षा पेच तुरंत इंस्टॉल करने होंगे, तभी आप हैकर्स से सुरक्षित रह सकते हैं अन्यथा आप हमेशा खतरे में ही रहेंगे. cert.in के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल हैक ना हो तो इसके लिए तुरंत अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें. सभी सिक्योरिटी पैच को सुरक्षित रखें. अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट को ऑन कर दें, ताकि आपका मोबाइल फोन अपडेट हो जाए. अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्ले प्रोटेक्ट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन ना करें. और आखिर में किसी भी सूरत में थर्ड पार्टी एप्स इंस्टॉल ना करें. इन सावधानियों के साथ ही आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रह सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *