सिलीगुड़ी: आज फिर सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड मीटिंग के दौरान काफी तनाव का माहौल बन गया, इस दौरान एक दुर्लभ घटना घटित हुई, जो शायद ही कभी सिलीगुड़ी नगर निगम के इतिहास में घटित हुई हो | बता दे कि , आज सिलीगुड़ी नगर निगम कार्यालय में वामपंथी पार्षदों के प्रस्ताव पारित करने के दौरान वार्ड नंबर 37 के पार्षद आलोक भक्त द्वारा कथित तौर पर बाधा डालने के कारण बोर्ड मीटिंग में काफी तनाव का माहौल बन गया | साथ ही इस तरह के व्यवहार से वामपंथी पार्षद काफी आहत हो गए और बोर्ड मीटिंग को छोड़कर जाने लगे, साथ ही इस मामले को देखते ही मेयर गौतम देब अपनी कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए और आगे बढ़ कर इस तनाव भरे माहौल को संभाला | पहले तो वार्ड नंबर 37 के पार्षद को चुप रहने का आदेश दिया और वही दूसरी ओर वामपंथी पार्षद से सदन से बाहर ना जाने का अनुरोध किया | सिलीगुड़ी नगर निगम के इतिहास में यह शायद यह पहली बार हुआ है जब एक मेयर दूसरे दल के पार्षद को अनुरोध कर सदन से बाहर जाने से रोक रहे है |
Uncategorized
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
बोर्ड मीटिंग के दौरान एक ऐतिहासिक घटना घटित हुई !
- by Gayatri Yadav
- February 28, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3859 Views
- 11 months ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संपन्न हुआ वार्ड उत्सव
January 24, 2025
उत्तर बंगाल, कूचबिहार, जुर्म, सिलीगुड़ी
पकड़ा गया बांग्लादेश का नागरिक !बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बढ़ाई
January 24, 2025