मालदा: कालियाचक पुलिस ने करीब साढ़े चार किलो मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नाजिम अख्तर है। वह मोजमपुर ग्राम पंचायत के पिरोजपुर हरूचक इलाके का रहने वाला बताया गया है । गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर कालियाचक थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात मोजामपुर स्थित हारुच के घर में छापेमारी की | तलाशी के दौरान उस घर से करीब साढ़े चार किलो मादक पदार्थ बरामद की गई। मालदा जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। कालियाचक थाने की पुलिस ने तस्कर को मालदा जिला अदालत में पेश किया |
जुर्म
साढ़े चार किलो मादक पदार्थ के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- January 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 523 Views
- 2 years ago