December 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिक्किम को मिली एक और बड़ी उपलब्धि!

देशभर के राज्यों में स्वच्छता, अनुशासन, कानून का पालन और जैविक खेती के मामले में सिक्किम नंबर वन पर है. सिक्किम पूर्वोत्तर के राज्यों में पहला ऐसा राज्य है, जो केंद्र सरकार की योजनाओं तथा उसके दिशानिर्देश का शत-प्रतिशत पालन करता है. यही कारण है कि केंद्र सरकार भी सिक्किम पर मेहरबान रहती है. अब सिक्किम को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है.

सिक्किम पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्रों में शत प्रतिशत ओडीएफ प्लस राज्य का दर्जा हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यान्वयन पर हुई बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह सम्मान प्रदान किया है. उन्होंने सिक्किम सरकार को बधाई भी दी है और कहा है कि आगे भी सिक्किम विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धि हासिल करेगा.

सिक्किम और केंद्र का संबंध जगजाहिर है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरदस्त फैन हैं. केंद्र की कोई भी योजना सिक्किम सरकार सर माथे पर लेती है और उसे निर्धारित समय में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पूरा करने का प्रयास करती है. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है. अगर सिक्किम का इतिहास देखा जाए तो केंद्र में बनने वाली सरकार का सिक्किम शुरू से ही समर्थक रहा है. वह चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की क्यों ना हो.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिक्किम में धारा विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन तथा इसकी प्रगति की भी प्रशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों को भी सिक्किम का अनुकरण करने को कहा है. केंद्रीय मंत्री ने सिक्किम को अगले साल 26 जनवरी तक सभी शेष कार्यों को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए उत्साहित किया है. यह सिक्किम के लिए बहुत बड़ी बात है.

सिक्किम ने इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. सिक्किम के ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुसार अगले 26 जनवरी तक योजनाओं के सभी लंबित कार्य पूरा करने हेतु संकल्प दोहराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *