सिलीगुड़ी: वन्यजीवों के देहांश की तस्करी के आरोप में सिक्किम का पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार । जानकारी अनुसार बागडोगरा वन विभाग ने
गुप्त सूत्र से जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी के सामने एक होटल से सिक्किम के पूर्व पुलिस अधिकारी को
गिरफ्तार किया । आरोपी का नाम डैनी भूटिया बताया गया है और वे सिक्किम पुलिस के डीएसपी थे। खबर मिलने के बाद बागडोगरा रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाया और आरोपी को हिरण की नाभी और गिलहरी की छाल के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद वन्यजीवों के देहांश का अनुमानित बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये आंका गया है। यह भी जानकारी मिली है की गिरफ्तार आरोपी सिक्किम के गंगटोक का निवासी है । आरोपी से पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि, वन्यजीवों के देहांश नेपाल से लाए गए थे और उसे दिल्ली ले जाने की योजना थी । उस होटल में दिल्ली से एक व्यक्ति आने वाला था ,जो वन्यजीवों के देहांश को दिल्ली लेकर जाता, लेकिन बागडोगरा वन विभाग ने इस तस्करी को विफल कर दिया। बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारी लगातार इस मामले की छानबीन कर रहे हैं ।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
वन्यजीवों के देहांश की तस्करी को बागडोगरा वन विभाग ने किया विफल!
- by Gayatri Yadav
- January 18, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1519 Views
- 11 months ago