सिलीगुड़ी में फिर से एक बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार हुआ है। दार्जिलिंग ज़िले के सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत भारत–नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके से एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया। एसएसबी की 41वीं बटालियन ने भारतीय सीमा के अंदर करीब 600 मीटर दूर उस बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद मानिक है. उसकी उम्र 35 साल है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक वह बांग्लादेश के लालमोनिरहाट ज़िले का रहने वाला है।उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, बांग्लादेश का ड्राइविंग लाइसेंस, बांग्लादेश की नागरिकता के कागज़, भारत का आधार कार्ड और करीब 3500 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था।पूछताछ में एसएसबी को पता चला कि बांग्लादेशी एजेंट मोहम्मद हलीम ने पश्चिम बंगाल के चांगराबांधा सीमा से मोहम्मद मानिक को भारत में प्रवेश कराया था।12 हज़ार रुपए के बदले उसने भारत में प्रवेश किया था — यह जानकारी भी एसएसबी ने दी। भारत आकर मोहम्मद मानिक का मक़सद टेलरिंग यानी सिलाई का काम करना था — ऐसा भी पूछताछ में सामने आया।गिरफ्तार मोहम्मद मानिक को शनिवार रात को ही दार्जिलिंग ज़िले के खोडीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।