हर साल दीवाली आती है. दीवाली के दिन बैंक बंद रहते हैं. अनेक लोग यह समझते हैं कि सिर्फ दीवाली के दिन ही बैंक की छुट्टी रहेगी. तो ऐसी बात नहीं है. दीवाली और उसके बाद लगातार चार दिनों तक बैंकों की छुट्टियां रह सकती हैं. अगर आप बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले से जान ले तो पूर्व निर्धारित योजना बनाकर काम कर सकते हैं.
दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि को लेकर बैंक की छुट्टियां रह सकती है. यह सभी त्योहार लगातार आ रहे हैं. हालांकि दीपावली की तारीख को लेकर कुछ कंफ्यूजन भी है. परंतु कुछ राज्यों में स्पष्ट हो गया है और इसीलिए वहां बैंक की छुट्टियां निर्धारित कर दी गई है. सिलीगुड़ी में दीपावली और अन्य त्यौहारों पर बैंकों की छुट्टियां कब-कब रह सकती है, यह जानना जरूरी है ताकि आप उसके मद्देनजर अपनी योजना के अनुसार काम कर सकें.
31 अक्टूबर को इन राज्यों में बैंक की छुट्टियां रह सकती है. यह है पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल ,पुडुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश. 31 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में बैंक बंद रहेंगे. 1 नवंबर को भी बैंक बंद रह सकते हैं. लेकिन इन राज्यों में बैंक की छुट्टी निर्धारित कर दी गई है. वह हैं त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर. पश्चिम बंगाल में भी बैंक की छुट्टी रह सकती है.
2 नवंबर कोगोवर्धन गोवर्धन पूजा है और इसलिए उसे दिन बैंक की छुट्टी रह सकती है रहेगी गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक उत्तराखंड सिक्किम राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गोवर्धन पूजा के दिन बैंक बंद रहते हैं सिलीगुड़ी और बंगाल में भी बैंक की छुट्टी रह सकती है. इस तरह से पश्चिम बंगाल और कई राज्यों में बैंकों की चार दिन लगातार छुट्टी रह सकती है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. सिक्किम में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे.
अक्टूबर में बैंकों की अन्य छुट्टियां इस प्रकार है. 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 27 अक्टूबर रविवार है. इसलिए उस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)