December 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

महानंदा नदी किनारे प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय किया गया

सिलीगुड़ी: एनजेपी थाने की पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर 10 टन प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय किया | मालूम हो कि, एनजेपी थाने की पुलिस ने इस वर्ष एनजेपी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लगभग 10 टन प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया था | कोर्ट ने जब्त प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय करने का आदेश दिया था | कोर्ट के आदेश के बाद आज एनजेपी थाने की पुलिस ने सेना के सहयोग से नौकाघाट महानंदा नदी के किनारे इन प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय कर दिया | इस दौरान दमकल की गाड़ी मौके पर थी, साथ ही सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बी मित्रा और एनजेपी थाने के एसआई गौतम लस्कर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *