सिलीगुड़ी: भाजपा सांसद जयंत रॉय को इन दिनों लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है | देखा जाए तो कुछ दिनों पहले 40 नंबर वार्ड में हुए अग्निकांड का जायजा लेने जब सांसद जयंत रॉय पहुंचे थे,उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था | उस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद जयंत रॉय से पूछा था, पांच सालों से कहा थे और इस मामले ने विकराल रूप धारण कर लिया था | वहीं अब डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर सांसद जयंत रॉय की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लिखा है कि, सांसद को 29 मई 2019 के बाद से क्षेत्र में नहीं देखा गया है, जब वे लापता हुए तो उन्होंने गेरुआ रंग का कुर्ता और काला फ्रेम वाला चश्मा पहन रखा था। सांसद जयंत रॉय के इस तरह के पोस्टर से राजनीतिक माहौल काफी गर्मा गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)