बागडोगरा: बागडोगरा अंतर्गत हंसखांवा चाय बागान इलाके के नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला मृत शरीर बरामद हुआ, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई | स्थानीय मजदूरों ने जब चाय बागान के नाले में शव देखा तो इसकी सुचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है | सड़ने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि व्यक्ति की मृत्यु करीब 15 से 20 दिन पहले हुई है। बागडोगरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना
हंसखांवा चाय बागान इलाके से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद !
- by Gayatri Yadav
- January 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 505 Views
- 2 years ago
