December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

माटीगाड़ा के परिवहन नगर में 150 बसों के लिए बस स्टैंड!

बहुत पहले सिलीगुड़ी नगर निगम और एसजेडीए ने घोषणा की थी कि सिलीगुड़ी शहर को ट्रैफिक से बचाने के लिए तीन बत्ती मोर और परिवहन नगर में बस स्टैंड बनाए जाएंगे. तीनबती मोड के लिए तो यह भी कहा जा रहा था कि दुर्गा पूजा से पहले ही यहां मिनी बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा. पर सच्चाई यह है कि यहां मिनी बस स्टैंड बनने की बात तो दूर की रही,अभी एक नया ही विवाद खड़ा हो गया है.

जिस जगह बस स्टैंड बनना था, जमीन का कुछ भाग रेलवे ने कब्जा कर रखा है. इसको लेकर मेयर गौतम देव ने रेलवे को चेतावनी दी है और आंदोलन की धमकी दी है. पिछले दिनों सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव यहां बस स्टैंड निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ दिल्ली से आए विशेष आर्किटेक्ट और सिलीगुड़ी नगर निगम के इंजीनियर भी आए थे. मुआयना के दौरान गौतम देव ने देखा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की एक जगह पर रेलवे का कब्जा है और वहां पर रेलवे की ओर से पक्का निर्माण किया जा रहा है. इस तरह से कहा जा सकता है कि तीन बत्ती मोड बस स्टैंड का निर्माण फिलहाल अधर में लटका नजर आ रहा है.

जहां तक माटीगाड़ा परिवहन नगर की बात है, आज एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, वाइस चेयरमैन दिलीप दुगड़, सीईओ तथा बोर्ड के मेंबर ने परिवहन नगर में जाकर बस स्टैंड निर्माण के कार्यों का जायजा लिया. योजना के अनुसार यहां 150 बसों का स्टैंड बनाया जाएगा. इसके बाद चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती सिलीगुड़ी जंक्शन भी गए,जहां उन्होंने अपने सदस्यों के साथ पार्किंग लोटस का निरीक्षण किया तथा इस बारे में आपस में विचार किया.

सवाल यह है कि क्या सिलीगुड़ी में इतनी जल्दी तीन बत्ती मोड और परिवहन नगर में बस स्टैंड का निर्माण हो पाएगा और यदि होता है तो कब तक? क्योंकि देखा जा रहा है कि एक न एक मुसीबतें लगातार खड़ी हो रही है. ऐसे में नहीं लगता है कि इतनी जल्दी सिलीगुड़ी वासियों को सिलीगुड़ी में दो दो बस स्टैंड के दर्शन हो सकेंगे. वैसे भी बस स्टैंड निर्माण के लिए वित्तीय प्रबंध की स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती. फिर भी उम्मीद की जानी चाहिए कि एसजेडीए और सिलीगुड़ी नगर निगम बस स्टैंड निर्माण में आ रही चुनौतियों से जल्द निपट लेंगे और सिलीगुड़ी वासियों को तोहफे में नया 2-2 बस स्टैंड देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *