April 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

किशनगंज बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कैरियर गाइडेंस सेशन का आयोजन

चीफ इक्जीक्यूटिभ ऑफिसर सह संस्थापक पंकज अग्रवाल ने अपने सेसन में कैरियर निर्माण के लिए अपने विचारों एवं अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। भारत में विकास के लिए शिक्षा मुख्य केन्द्र बिन्दु है, इसलिए शिक्षा के गुणात्मक पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है, जैसे – सीखने के स्तर के अंतर को पाटना, नवीन शिक्षण सीखने और मूल्यांकन के तरीके तथा अगली पीढ़ी के कौशल को विकसित करना आदि । पंकज अग्रवाल ने कहा कि, विद्यार्थियों में क्रियेटीविटी, आत्मविश्वास तथा कॉमेटमेंट पर ध्यान देना चाहिए। विद्यालय के ट्रस्टी ललित मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, निरंतर अध्ययन से ही डॉक्टर तथा इंजीनियर बनने का सपना साकार हो सकता है, इसलिए वर्ग शिक्षण पर ध्यान दें तथा मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से दूर रहे।इस मौके पर ट्रस्टी रामौतार जालान, ट्रस्टी नन्द किशोर अग्रवाल, ट्रस्टी राजकरण दफ्तरी ट्रस्टी ललित मित्तल तथा पारिवारिक सदस्य मनीष जालान, गौतम अग्रवाल, राघव किल्ला प्राचार्या अंकिता जैन, उद्‌घोषक चन्द्रपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे | डॉ अर्जुन शर्मा, उपप्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *