सिलीगुड़ी, 30 जुलाई 2025: विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर आठवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल सुबलजोत के अधीन सीमा चौकियों पशुपति फाटक और बारामनीरामजोत में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री मितुल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
भारत-नेपाल बलों की संयुक्त बैठक
इस मौके पर भारत की 8वीं वाहिनी एसएसबी और नेपाल के प्रतिपक्ष (एपीएफ नेपाल) के अधिकारियों की उपस्थिति में सभा का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों और बल के जवानों ने भी भाग लिया। नेपाल की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्री शमशेर बीर कार्की, निरीक्षक केशर श्रेष्ठा और उप निरीक्षक सुरेश न्यूपाने शामिल हुए।
मानव तस्करी पर रोकथाम की चर्चा
सभा में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर होने वाली मानव तस्करी और अन्य तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए आपसी सहयोग और सूचना साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। भारत और नेपाल के आगामी आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और संवेदनशील जानकारी साझा करने पर भी सहमति बनी।
पिछली सफल कार्रवाइयों का उल्लेख
बैठक में वर्ष 2023 की उस उपलब्धि पर भी चर्चा की गई, जिसमें 8वीं वाहिनी एसएसबी की पशुपति फाटक और बारामनीरामजोत चौकियों ने मानव तस्करी के तीन मामलों में 2 नाबालिग बच्चों और 2 महिलाओं को सफलतापूर्वक बचाया था। इस दौरान 2 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया था।
सशक्त संदेश और साझा जिम्मेदारी
बैठक में मौजूद सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। अधिकारियों ने कहा कि यह संयुक्त कार्यक्रम इस बात का सशक्त संदेश है कि भारत और नेपाल सीमा पार सहयोग, सूचना साझेदारी और संयुक्त कार्रवाई के माध्यम से मानव तस्करी जैसे अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सभा में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह दोनों देशों के सुरक्षा बलों की साझा जिम्मेदारी है कि एक ऐसी सीमा और समाज का निर्माण किया जाए, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने भविष्य से वंचित न हो और मानव
Anti-Human Trafficking Day
विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक आयोजित !
- by Ryanshi
- August 1, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 561 Views
- 4 weeks ago

Share This Post:
Related Post
Rabindranath Tagore, celebration, mangpoo, siliguri, westbengal
मंगपु में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई
August 8, 2025