सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज के वन विभाग की टीम ने तस्करी से पहले हाथी का दांत जब्त किया। मामले में वन विभाग की टीम ने मणिकांत ग्वाला नामक अलीपुरद्वार जिले के निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वन विभाग सूत्रों की माने तो आरोपी सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ इलाके में अपने बाकी दो साथियों के साथ एक चाय दुकान में खड़ा था। हाथी के दांत को तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 2 लोग वहां से भाग गए। मणिकांत वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर उसके हवाले से हाथी दांत बरामद किया गया। वन्य प्राणियों के देहांत तस्करी के आरोप में आरोपी को रविवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
जुर्म
हाथी का दांत जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- March 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 426 Views
- 2 years ago