जब भी हसीन वादियों की बात होती है, तो लोग पहाड़ी क्षेत्रों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं, क्योंकि चारों तरफ हरियालियों को बिखेरता हुआ शांत और गगनचुंबी पर्वत खामोशी से अपनी सुंदरता को बयां करता हैं | ठीक वैसे ही उसी तरह पहाड़ी क्षेत्र की लड़कियां भी किसी अप्सरा से कम नहीं होती, वे जहां भी जाती है अपने नाम के पंचम को लहरा कर आती है | कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पहाड़ी सुंदरी पेमला शेरपा ने, पेमला शेरपा प्रतिष्ठित मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत लिया है | उनको इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी माता डिक्की शेरपा और पिता छिरिंग शेरपा का बहुत बड़ा योगदान है, उनके दृढ़ संकल्प से ही पेमला शेरपा ने इस मुकाम को हासिल किया है | बता दे आने वाले दिनों में यानी 23 मई को मिस पेमला शेरपा गुवाहाटी में आयोजित होने वाले आगामी नॉर्थ ईस्ट रनवे वीक में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए तैयार है | इसके अलावा 3 मई को प्रतिष्ठित गोल्डन इज अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया जाएगा और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह दार्जिलिंग में आयोजित होने वाला है और इस समारोह में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फैशन और सौंदर्य की दुनिया में उभरती सितारा मिस पेमला शेरपा उपस्थित रहेंगी | पेमला शेरपा गंगटोक के मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं उन्होंने इस खिताब को जीत कर सिर्फ परिवार का ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों का भी नाम रोशन कर दिया है | सिलीगुड़ी में पोल हाइट फैशन वर्ल्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें कठिन प्रारंभिक ऑनलाइन दौड़ के बाद अंतिम दौर के लिए चुना गया था | इस प्रतियोगिता में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतियोगियों ने भाग लिया था, प्रतियोगिता में पेमला शेरपा ने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल किया है | यह खिताब जीतकर मिस शेरपा काफी खुश है, उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि, इस तरह के प्रतियोगिता में उनका दूसरा प्रवेश था, इससे पहले उन्होंने प्रतिष्ठित सिक्किम टॉप मॉडल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पारंपरिक परिधान के लिए उपशीर्षक हासिल किया था | वहीं पेमला शेरपा की इस जीत से उनके परिवार वाले और माता-पिता भी खुश है, वे यही कामना कर रहे है कि, आने वाले दिनों में पेमला शेरपा अपने साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करें |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)