May 20, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

दार्जिलिंग, कालिमपोंग और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी!

यूं तो सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में रुक रुक कर बारिश लगातार हो रही है. परंतु जैसा कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, उसके अनुसार दार्जिलिंग, कालिमपोंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश हो सकती है. सिलीगुड़ी में आज दोपहर कई इलाकों में भारी बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव उत्तर पश्चिम की बंगाल की खाड़ी बन रहा है. यह धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ रहा है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक निम्न दबाव धीरे-धीरे उत्तर पूर्व में बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ अच्छी बारिश हो सकती है. रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दार्जिलिंग, कालिमपोंग और कूचबिहार जिलों में लगातार बारिश जारी रह सकती है. उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिले में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि बारिश के दौरान लोग सावधानियां बरतें. क्योंकि इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

इसलिए मौसम खराब होने पर खुद और पशुधन की रक्षा करें. बाहर नहीं निकले.जब बादल गरजे तो कभी भी पेड़ के नीचे आश्रय नहीं लें. बच्चों को भी बाहर जाने से रोकने की सलाह दी गई है. शनिवार से ही दक्षिण बंगाल और बिहार में भी बारिश और मौसम बदलने का अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status