November 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bjp mamata banerjee NARENDRA MODI newsupdate sad news TMC WEST BENGAL westbengal

अगर बीजेपी ने मुझपर हमला करने की कोशिश की, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी: ममता बनर्जी

If BJP tries to attack me, I will shake its foundations across India: Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा SIR विरोधी आवाज का आज ट्रेलर उत्तर 24 परगना की बनगांव रैली में देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेरनी की तरह केंद्र सरकार और बीजेपी पर दहाड़ते हुए चुनाव आयोग को भी कटघरे में डाल दिया और कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष रहना है, ना कि बीजेपी का कमीशन बनना है.

पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे SIR समापन की ओर बढ़ रहा है और अब तक 10 लाख मतदाताओं के नाम कटने की चर्चा भी है, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेता SIR के विरोध में सड़क पर उतरते जा रहे हैं. आज बनगांव में टीएमसी का एक ट्रेलर मात्र था. सूत्र बता रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में टीएमसी के 10 सांसद दिल्ली में भारत के चुनाव आयोग के दफ्तर का घेराव करेंगे.

कई दिनों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोशल मीडिया अथवा अन्य प्लेटफार्म पर SIR के खिलाफ बयान देती आ रही है. वह चाहे बीएलओ की मौत का मामला हो अथवा बंगाल के सामान्य नागरिकों की मौत का हवाला हो, लेकिन आज बनगांव की रैली में उनका चंडी रूप भी देखने को मिला. ममता बनर्जी ने भाजपा को साफ संदेश दे दिया कि मुझसे टकराने की कोशिश मत करो, अन्यथा चूर-चूर हो जाओगे.

हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी मुझे मेरे ही खेल में हराने की कोशिश करेगी तो यह संभव नहीं है. अगर बीजेपी मुझ पर हमला करती है तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी. मतुआ बहुल इलाके में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं कब कहती हूं कि SIR गलत है. मैं तो सिर्फ टाइमिंग की बात करती हूं. 3 साल का काम 2 महीने में कैसे हो सकता है! अगर किसी वास्तविक मतदाता का नाम कटता है तो मैं चुप नहीं रहूंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा जिस अवैध मतदाता की बात करती है, उसी मतदाता ने 2024 में बीजेपी को वोट दिया और उसे जिताया था. अगर मतदाता गलत है, अवैध है तो 2024 में आपका चुनाव भी अवैध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मतुआ समुदाय के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. आप असली मतदाता हैं. आपने 2024 में मोदी सरकार को वोट दिया था. अगर आप अवैध है तो मोदी सरकार भी अवैध है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग बंगाल के लोगों को एस आई आर के नाम पर डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. मेरे रहते हुए बंगाल के लोगों को कोई बाहर नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझसे नहीं जीत सकती. चाहे केंद्र सरकार पूरी ताकत लगा दो. मेरे साथ कभी खेल नहीं पाओगे. उन्होंने मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी पैसे बांटने की कोशिश करेगी. आप पैसे ले लेना. लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देना.

बनगांव की रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर प्रहार किया और कहा कि भाजपा राजनीतिक उद्देश्य के लिए यह सब करवा रही है. उन्होंने CAA का मुद्दा भी उठाया और कहा कि भाजपा का hidden एजेंडा भी यही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभूम में मेरा जन्म हुआ है और मेरी मातृभाषा बांग्ला है. भाजपा वाले चाहे तो मुझे बांग्लादेशी भी कह सकते हैं. भाषा का फर्क भूगोल के हिसाब से होता है. लेकिन बांग्ला एक ही है.

उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर ने संविधान बनाया. संविधान में सभी धर्म में सद्भाव का संदेश है. लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर अधर्म कर रही है. उन्होंने कहा कि हर बंगाली मेरी शान है और मेरी प्रतिज्ञा है कि जब तक मैं जीवित रहूंगी, किसी को भी यहां से जाने नहीं दूंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *