सिलीगुड़ी, 25 जुलाई: नेताजी बॉयज प्राइमरी स्कूल ने छात्रों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल की है। स्कूल के प्रधानाचार्य कंचन दास के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चूंकि अधिकांश छात्र श्रमिक परिवारों से आते हैं, उनके अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में यह पहल छात्रहित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
न केवल स्वास्थ्य जांच ही नहीं, छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्कूल में एक शुद्ध पेयजल मशीन लगाई गई है। इसका उद्घाटन सिलीगुड़ी के माननीय मेयर गौतम देव ने किया। इन दोनों पहलों से छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय लोग इस पहल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त कर रहे हैं कि इससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।