सिलीगुड़ी: लंबे समय का इंतजार समाप्त हुआ | इस बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे के अवसर पर सिलीगुड़ी वासी व पर्यटकों को एक ऐसा उपहार मिला है, जिसको देखने के लिए लोगों की आंखें तरस गई थी | बंगाल सफारी में जंगल का राजा शेर आ चुका है, जैसे ही शहर वासी और संवाददाताओं को इसकी भनक लगी वे सभी जाकर शेर से जुड़ी तमाम जानकारियां को एकत्रित करने लगे | वहीं शहर वासी शेर की एक झलक पाने के लिए बेताब देखें | शेर को कड़ी निगरानी में बंगाल सफारी तक लाया गया | इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क थी | वही कुछ लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करते भी नजर आए |
बंगाल सफारी पार्क में जंगल के राजा शेर के आने से यह और भी ज्यादा आकर्षित बन गया है, साथ ही सिलीगुड़ी की पहचान में भी में चार चांद लग गए हैं |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
जंगल का राजा शेर पहुंचा बंगाल सफारी !
- by Gayatri Yadav
- February 12, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4074 Views
- 1 year ago
