सिलीगुड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने उन निजी क्लिनिकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया, जो बिना वैध लाइसेंस और दस्तावेज़ों के लंबे समय से संचालित हो रहे थे। कार्रवाई की शुरुआत पाकुरतला मोड़ इलाके से हुई और इसके बाद सेवक रोड, चंपासारी, प्रधाननगर व मेडिकल मोड़ जैसे कई क्षेत्रों में जांच की गई।
विभागीय टीम ने दस्तावेज़ों की मांग की, लेकिन कई क्लिनिक जरूरी कागज़ात पेश नहीं कर सके। ऐसे सभी संस्थानों को तत्काल नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 30 दिनों के भीतर सभी दस्तावेज़ पूर्ण रूप से प्रस्तुत नहीं किए गए, तो संबंधित क्लिनिकों को सील कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, शहर में इस तरह के अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों की संख्या काफी अधिक है और लंबे समय से इनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। अंततः दार्जिलिंग ज़िला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर यह सख्त कदम उठाया गया।