November 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति सिलीगुड़ी

ममता बनर्जी ‘लक्खी भंडार’ की राशि ₹500 से अधिक बढ़ा सकती हैं!

मध्य प्रदेश में भाजपा की लगातार चौथी बार बन रही सरकार से पश्चिम बंगाल की सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी प्रभावित नजर आ रही है. सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक और स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को जो इतनी बड़ी सफलता मिली है, उसके पीछे वहां की सरकार की लाडली बहन योजना का अत्यधिक योगदान है.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 28 जनवरी 2023 को राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी. इसके तहत राज्य की प्रत्येक महिला को प्रतिमाह ₹1000 दिए जाते हैं. अब इसमें ₹500 की और वृद्धि करने की बात है. विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए उनके खाते में जमा किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा उनके करीबी नेता इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या राज्य में महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं का विस्तार करके पार्टी चुनाव में इसका लाभ उठा सकती है? सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता यह भी विचार कर रहे हैं कि लक्ष्मी भंडार के तहत महिलाओं को दी जाने वाली न्यूनतम राशि में इजाफा किया जाना चाहिए. जिस तरह से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में ₹500 की और बढ़ोतरी का वायदा किया था, ठीक उसी प्रकार से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में महिलाओं को लक्खी भंडार योजना के तहत हर महीने दी जाने वाली राशि में ₹500 की बढ़ोतरी कर सकती हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत विधानसभा चुनाव में लाडली बहन योजना की तर्ज पर ही राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण का विचार करके लक्ष्मी भंडार योजना का वायदा किया था. इसका उन्हें काफी लाभ मिला और जब उनकी सरकार बन गई, तब मुख्यमंत्री ने अपनी इस योजना को पूरे जोर-शोर के साथ लागू कर दिया. वर्तमान में इस योजना के तहत आदिवासी और पिछड़ी जाति की महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 जबकि सामान्य जाति की महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹500 जमा किए जाते हैं.

TMC के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों का गहनता से विश्लेषण कर रहा है. पार्टी का मानना है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी का कारगर फार्मूला लाडली बहन योजना रही. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए संभवत: जनवरी- फरवरी में द्वारे सरकार के जरिए लक्ष्मी भंडार योजना का विस्तार कर सकती है और इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की भी घोषणा कर सकती है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना चाहती है. मुख्यमंत्री को राज्य की महिलाओं पर अधिक भरोसा है. यह वह देख भी चुकी है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें महिलाओं का अच्छा खासा वोट मिला था. इस श्रृंखला को वह आगे बढ़ाना चाहती है और इसे काफी मजबूती देना चाहती है. महंगाई भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से लक्ष्मी भंडार योजना की राशि बढ़ाए जाने की पहल की जा सकती है. यह ₹1000 महीना भी हो सकता है. हालांकि यह सभी वर्तमान में अटकलों की बात है.

वैसे राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य के एक बयान से संकेत मिल रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि ने कहा भी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की महिलाओं के संपूर्ण विकास के बारे में सोच रही हैं. राज्य की महिलाएं उन्हें सत्ता में देखना चाहती हैं. इसका यह मतलब भी है कि महिलाओं को खुश करने के लिए ममता बनर्जी लक्ष्मी भंडार योजना की राशि में और बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. या कुछ इसी तरह की महिला कल्याण की नई योजना शुरू कर सकती हैं. ज्यादा संभावना लक्ष्मी भंडार योजना की राशि में बढ़ोतरी की है.

इसमें कोई शक नहीं कि पश्चिम बंगाल में महिला मतदाता सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. चुनाव आयोग के आंकडो के अनुसार बंगाल के कुल 7,53,86, 072 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 3,70,52,444 है. यानी एक तरह से कहा जाए तो राज्य में आधी आबादी महिलाओं की है.मुश्किल घड़ी में महिलाओं का मुख्यमंत्री को साथ मिलता रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लक्ष्मी भंडार योजना की राशि में वृद्धि कर सकती हैं. इससे पहले भी अभिषेक बनर्जी के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान इस संबंध में संकेत दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *